विद्यालय का सर्वोपरी उदेश्य होता है बहेतर शिक्षा जो की हर विद्यार्थी का सर्वप्रथम अधिकार है |
एक विद्यार्थी के जीवन में जितना महत्व पढाई का होता है उतना ही महत्वा खेल-कूद का भी होता है |
विद्यार्थियों और अभिभावकों की बहेतर सुविधा के लिए विद्यालय में वाहन सुविधा भी उपलब्ध है |
विद्यालय का उद्देश्य मात्र शिक्षा देना ही नहीं अपितु सामाजिक ज्ञान से विद्यार्थियों को अवगत कराना भी है | जिसके लिए सबसे सुगम मार्ग है सांस्कृतिक कार्यक्रम |
बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अपने हुनर को बहार निकलने के लिए और एक समूह से हट के खुद को साबित करने के लिए विद्यालय में हुनर प्रतियोगिताओ का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है |
प्रत्येक मनुष्य की पहचान उसकी भाषा शैली से होती है ।इसलिए बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों की भाषा शैली सहज होना आवश्यक है | जिसके लिए हम हमेशा तत्यपर एवं कार्यरत है |
आप सभी को सूचित किया जाता है कि विद्यालय ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपलक्ष में तारीख 20 मई 2018 से 19 जून 2018 तक बंद रहेगा | विद्यालय 20 जून 2018 से पुनः खुलेगा l
विद्यालय कार्यालय 31 मई तक प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुला रहेगा इसके पश्चात 20 जून तक विद्यालय कार्यालय से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 9717668379 या 8004288037 पर संपर्क करे ।
कक्षा 9 और कक्षा 11 के विद्यार्थी जल्द से जल्द अपना अपना निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र के साथ यदि जिनका बैंक अकाउंट खाता नहीं खुला है वह एक बैंक अकाउंट खाता खुलवा कर उसकी फोटो कापी जमा कराये | जिससे कि विद्यालय खुलने के तुरंत बाद उनका रजिस्ट्रेशन और स्कॉलरशिप फॉर्म भरा जा सके l
सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि जिन्होंने अभी तक मार्कशीट नहीं ली है वह अपनी मार्कशीट ले लें एवं उसकी एक छाया प्रति विद्यालय कार्यालय में अवश्य जमा करा दें l
सभी विद्यार्थी अपना अपना आधार नंबर विद्यालय कार्यालय में जमा कराये l
© Copyright 2018 by डॉ. शोभाराम स्मारक इन्टर कॉलेज | निर्माण द्वारा - Technokrits Development